Fatehpur: गैंगेस्टर और हिस्ट्रीशीटर के दो मंजिला मकान पर चला बुल्डोजर, मंदिर परिसर की जमीन पर मकान बनाकर किया था कब्जा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में लूट के बाद किशोरी संग दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर का मकान मंगलवार को बुल्डोजर से ढहा दिया गया। आरोपी पप्पू यादव (Pappu Yadav) का घर मंदिर परिसर की जमीन पर बना था। राजस्व और पुलिस टीम (Revenue and Police Team) ने बुलडोजर से मकान को ढहा कर मंदिर परिसर की जमीन को कब्जा मुक्त किया।
आपको बता दे कि, काफी सालो से गैंगस्टर पप्पू यादव ने मंदिर की जमीन पर कब्जा कर रखा था। हुसैनगंज (Hussainganj) थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 दिसंबर को एक परिवार को बंधक बनाकर तीन बदमाशों ने लूटपाट की थी। एक बदमाश ने किशोरी के साथ दुष्कर्म भी किया था। इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घटना में शामिल हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर पप्पू यादव और उसके साथी मुकीम (Mukim) को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गैंगस्टर पप्पू यादव रहिमालन पुरवा गांव (Rahimalan Purva) का रहने वाला है। अपराधिक प्रवृत्ति का होने के कारण गांव में परिवार की दहशत है। इसके चलते रहिमालन बाबा मंदिर (Rahimalan Baba Temple) परिसर की जमीन पर कब्जा कर गैंगस्टर ने दो मंजिला मकान बनवाया था। सीओ सिटी वीर सिंह (CO City Veer Singh) मंगलवार को राजस्व टीम के साथ रहिमालन पुरवा बुलडोजर लेकर पहुंचे। टीम ने बुल्डोजर से मकान को जमीदोज कर दिया।